कृषि मैं मशीन औद्योगीकरण वर्तमान में खेत में कार्यों को आसान बनाने के लिए एक बड़ी मदद बनकर सामने आई है। इन कृषि यंत्रों ने न केवल कृषि कार्यों को आसान बनाया है बल्कि घंटो समय लेने वाले कामों में समय और लगने वाली मेहनत को भी कम किया है।
हमारी आज की श्रेणी में हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसी ही एक मशीन जो बुआई से लेकर कटाई तक के कार्यों करने के लिए प्रयोग किया जा सकता हैं। इस मशीन को पवार टिलर यंत्र के नाम से जाना जाता हैं।
पवार टिलर कृषि यंत्र एक बहुमुखी प्रतिभा वाली मशीन है और यह खेत के कार्यों के अलावा मेड़ बनाने और तलाब, नदियों से पानी निकालने के लिए भी उपयोगी है। इस मशीन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति के इस पोस्ट को विस्तार से पढ़े!
पवार टिलर मशीन की कुछ खास विशेषताएं!
पवार टिलर ट्रेक्टर की अपेक्षा हल्का और चेन रहित होता हैं। जिसके कारण इसे चलाना बहुत ही आसान होता हैं। यह मशीन डीजल चालित और पेट्रोल चालित दोनो प्रकारों में आती हैं।
इस मशीन से खेत के कोनो कोनो तक जुताई कर सकते हैं, जहां ट्रेक्टर से जुताई करना संभव नहीं हो पाता है। इस मशीन में थ्रैशर या बीज ड्रिल मशीन जोड़ कर फसल की कटाई और बुआई बड़ी आसानी से की जा सकती हैं।
इस पावर टिलर यंत्र से क्यारी बनाने, मेड़ बनाने और गन्ने में मिट्टी चढ़ाने जैसे कार्यों के लिए भी काफी उपयोगी है। ये मशीन खेत से खरपतवार को निकलने के लिए भी काफी उपयोगी है।
खेत में सिंचाई करने के साथ रीपर, कल्टीवेटर को भी मशीन के साथ जोड़ा जा सकता हैं। ये मशीन विभिन्न आकार के अनुसार 6 एचपी पावर से 14 एचपी पावर तक की क्षमता में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े: धान की बुआई के लिए आई धान रोपाई मशीन जो लागत और मेहनत करे कम!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।