कृषि यंत्र

इस मिल्किंग मशीन से करे दूध दुहने का घंटो का काम मिनटों में!

Published by
krishijagriti5

पशुओं के हाथो से दूध निकालने में समय अधिक लगता। वही साफ सफाई नही रखने पर पशुओं में थनेल रोग होने का खतरा भी बना रहता हैं। अब आप इस पोस्ट में जानेंगे की दूध यदि हाथो से न निकले तो क्या करें?

आपको यह जान कर खुशी होगी की इस आधुनिक दौर में पशुओं का दूध निकालने के लिए बाजार में मिल्किंग मशीन उपलब्ध हैं इस आधुनिक मशीन के द्वारा आसानी से कुछ ही मिनटों में पशुओं का दूध निकाला जा सकता हैं।

मिल्किंग मशीन आखिर क्या!

यह पशुओं का दूध निकालने की एक आधुनिक यंत्र है। इसके द्वारा गाय, भैंस आदि पशुओं का दूध कुछ ही मिनटों में निकाला जा सकता हैं।इसके साथ ही इस मशीन से पशुओं के थनो की मालिश भी की जा सकती हैं।

मिल्किंग मशीन के प्रकार!

मिल्किंग मशीन मुख्यत: 2 तरह की होती हैं।

सिंगल बकेट मिल्किंग मशीन: इस मशीन के द्वारा 10 से 15 पशुओं का दूध आसानी से निकाला जा सकता हैं।

डबल बकेट मिल्किंग मशीन: इस मशीन के द्वारा लगभग 15 से 40 पशुओं का दूध आसानी से निकाला जा सकता हैं। इस मशीन में ट्रॉली लगी होती हैं। जिससे दूध को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में बड़ी आसानी होती हैं।

मिल्किंग मशीन के फायदे!

इस मशीन के द्वारा पशुओं का दूध निकालने पर दूध की मात्रा में 10 से 15 प्रतिशत बढ़ोतरी होती हैं। प्रति मिनट 15 से 20 लीटर दूध आसानी से निकाला जा सकता हैं। जिससे समय की काफी बचत होती हैं। मिल्किंग मशीन के रख रखाव में भी काफी कम खर्च होता हैं।

साफ सफाई होने के कारण पशुओं को विभिन्न संक्रमण एवं घातक रोगों से बचाया जा सकता हैं। दूध निकालते समय दूध में तिनके, बाल, गोबर, आदि के छीटें नहीं आते हैं। जिससे उच्च गुणवक्ता का दूध प्राप्त होता हैं। थनों से दूध सीधा डब्बों में जमा होता हैं।

यह भी पढ़े: फसल में अधिक लागत से बचने के लिए ड्रोन से करें पोषक तत्वों का छिड़काव!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share