कृषि जागृति

बजट 2024-25 में किसानों के लिए क्या है इतना खास की जो खुश हो रहे हैं!

Published by
krishijagriti5

देश के 12 करोड़ किसान परिवार अर्थव्यवस्था में आज भी 18% से अधिक योगदान देते हैं । हर बजट से इतने बड़े समुदाय के लिए विशेष व्यवस्था की उम्मीद हमेशा रहती है। सरकार ने कृषि क्षेत्र को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1.27 लाख करोड़ का बजट निर्धारित किया है जो कि पिछले बजट से 2 हजार करोड़ अधिक है। हालांकि किसी भी फसल के MSP का दायरा नहीं बढ़ाया गया है वही किसान सम्मन निधि की राशि में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, यह 6,000 रुपए ही रहेगी।

बजट में महिला किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि डबल यानी सालाना 6000 से बढ़कर 12000 रुपए की जाने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। भविष्य की खेती में मसलन फूड प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने भरोसा जताया है। हालांकि किसी भी फसल के MSP का दायरा नहीं बढ़ाया गया है

निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब तक 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। वहीं 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है। इसके अलावा मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख नए रोजगार मिले हैं। वहीं नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट यानी eNAM के तहत 1,361 मंडियों का एकीकरण किया गया। जिससे सपोर्टिंग ट्रेडिंग वॉल्यूम ₹3 लाख करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़े: बाजरा: प्राचीन भारत अनाज का आधुनिक पुनर्जन्म करने का समय आ गया!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share