कृषि समाचार

इस नई योजना के तहत ड्रोन से नैनो उर्वरकों के फसल में छिड़काव को मिलेगा प्रोत्साहन

Published by
krishijagriti5

हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहां कि हरियाणा में ड्रोन के जरिए नैनो उर्वरकों के फसल में छिड़काव को प्रोत्साहन देने के लिए एक नई योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत खेत में मात्र 100 रुपए के शुल्क पर नैनो यूरिया तरल का छिड़काव किसान अपने फसल पर करा सकते हैं। जय प्रकाश दलाल ने कहां कि इफको द्वारा नैनो उर्वरकों की खोज एक क्रांतिकारी कदम है। इफको की ड्रोन प्रोत्साहन योजना से जुड़कर किसानों की खेती में लागत घटेगी और अधिक उत्पादन से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहां कि कृषि ड्रोन उद्यमी क्षेत्र के किसानों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे, साथ ही कृषि ड्रोन युवा उद्यमियों व ग्रामीण महिलाओं के लिए योजगार सृजन करेंगे। किसानों की आय बढ़ाने के लिए व मिट्टी के स्वास्थ्य सुधार हेतु इफको नैनो उर्वरकों का प्रयोग अच्छा विकल्प है। ड्रोन से नैनो उर्वरकों का छिड़काव करने के कई फायदे हैं। सबसे पहले, यह एक बहुत ही कुशल तरीका है।

ड्रोन से छिड़काव करने से उर्वरक का अधिकतम उपयोग होता है और यह कम समय में बड़े क्षेत्रों में किया जा सकता है। दूसरे, ड्रोन से छिड़काव करने से श्रम की लागत कम होती है। तीसरे, ड्रोन से छिड़काव करने से पर्यावरण को भी कम नुकसान होता है। यह योजना हरियाणा के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना से किसानों को नैनो उर्वरकों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े: सिंगल सुपर फास्फेट के दाम बढ़ने से किसानों को लगा बढ़ा झटका, जाने कितने रुपए हुई महंगी

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share