देश के प्रमुख तुअर उत्पादक राज्य कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों मेंतुअर की कीमतें में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले पखवाड़े के दौरान तुअर की कीमतों में 20 प्रतिशत से ज्यादा तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एगमार्कनेट के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक की कलबुर्गी मंडी में 2 जनवरी को तुअर का औसत भाव 8,111 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा था, जो 20 जनवरी को बढ़कर 9,850 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इसी तरह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की करमाला मंडी में तुअर का भाव 10,066 रुपए प्रति क्विंटल के रिकॉड स्तर पर पहुंच गया है।
कृषि मंत्रालय के अग्रिम फसल उत्पादन अनुमान के अनुसार, देश का तुअर उत्पादन लगभग 34.21 लाख टन रहने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष के 33.12 लाख टन से थोड़ा अधिक है। देश को कुल घरेलू खपत के लिए लगभग 45 लाख टन तुअर की जरूरत होती है और घरेलू उत्पादन के अलावा कमी को म्यांमार, मोजाम्बिक और मलावी से आयात के माध्यम से पूरा किया जाता है।
अगर हमारे किसान भाई चाहे तो अपनी तुअर की उपज के चार तिहाई में से एक तिहाई उपज को अभी बेच सकते है या अपने अनुसार भी उपज को बेच सकते है। फिर दो से तीन दिन रुककर इसकी उपज भाव देख कर अगर बढ़ोतरी में है तो फिर एक तिहाई फसल को बेच सकते हैं। इसी प्रकार किसान अपनी फसल को बेचे। एक साथ एक ही समय में पूरी फसल ना बेचे इससे आपको क्षति का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े: मुर्गी पालन कर आत्मनिर्भर बन गई छत्तीसगढ़ की ये महिला किसान!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद