झारखंड के किसानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की तर्ज पर झारखंड सरकार भी किसानों के लिए मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत किसानों और स्वयं सहायता समूहों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर और कृषि यंत्र दिए जाएंगे।
इस योजना के पहले चरण में इसके लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस राशि से 1112 ट्रैक्टर और 970 कृषि यंत्र का वितरण होगा। आपको बता दें कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य योजना प्राधिकृत समिति और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना का लाभ सभी जिलों के किसान, कृषक समूह, महिला स्वयं सहायता समूह, जल पंचायत, जलछाजन समितियां, लैंपस और अन्य कृषि संगठन को मिलेगा.एक ट्रैक्टर और उसके साथ दो कृषि यंत्रों पर कुल 10 लाख रुपए खर्च का अनुमान है। ट्रैक्टर पर अधिकतम 50% और दोनों कृषि यंत्रों पर अधिकतम 80% का सब्सिडी दी जाएगी।
इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त, 2023 को की गई थी। इस योजना के पहले चरण में 1,112 ट्रैक्टर और 970 कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा। इस योजना के लिए 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह योजना किसानों के लिए एक वरदान है। इस योजना से किसानों को कृषि कार्यों में आसानी होगी और उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े: Pm Kisan Yojna: 18 हजार करोड़ रुपए की 15वीं किस्त हुई जारी
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद