बिहार सरकार ने किसानों को मूंग और ढेंचा की जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई सब्सिडी योजना लांच की है, जिसका नाम बिहार हरी खाद योजना है। इस योजना के तहत किसानों को मूंग और ढेंचा की जैविक खेती के लिए तकरीबन 90 प्रतिशत तक के बीज अनुदान प्रदान किए जाएंगे। किसान मूंग और ढेंचा की जैविक खेती कर दोहरा लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
मूंग से इन्हें दाल तो मिलेगा ही साथ में खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी। और ढेंचा से पशुओं के हरे चारा के साथ हरी खाद के भी काम आएगा।आपको बता दें कि इस पहल के जरिए बिहार सरकार का लक्ष्य गर्मी के मौसम में 28,000 हेक्टेयर में ढेंचा की खेती करने का है। जिसके अनुसार किसान प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अधिकतम 20 किलोग्राम बीज प्राप्त कर सकते हैं।
ये किसान उठा सकते है इस योजना का लाभ
आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। मूंग और ढेंचा की खेती करने वाले किसान इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस योजना के तहत पात्रता के लिए आवेदक किसान का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
इस योजना के लिए इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले बिहार के उम्मीदवार किसान को योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक https://brbn.bihar.gov.in/ है। आधिकारिक वेबसाइट जाने के बाद होम पेज खुल कर आएगा। जिसके ऊपर दिए गए बीज आवेदन के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक नया वेब पेज खुल जाएगा। जहां किसान को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमें योजना की सारी जानकारी व दिशा निर्देश दिए गए होंगे और अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा।
इस पर क्लिक करना होगा। अब आपके डिवाइस स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुलकर सामने आ जाएगा। जिसमें मांगे गए समस्त विवरण ध्यान पूर्वक डालने होंगे। विवरण डालने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
सारी जानकारी पूरी तरह से जांच करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसका आप प्रिंट आउट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का इस तरह उठाएं लाभ, जाने इससे जुड़ी मुख्य जानकारियां!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।