इन दिनों खेती-किसानी में ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव करने का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ड्रोन ने खेती में कीटनाशकों के छिड़काव का काम अब काफी सरल कर दिया है। खास बात यह है कि सरकार इन कृषि उपकरणों पर कृषि उपकरण अनुदान योजना के तहत सब्सिडी का लाभ भी देती है। आपको बता दें कि कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव करने के कई फायदे हैं।
यह पारंपरिक तरीकों की तुलना में कम समय और श्रम में होता है। इसके अलावा, इससे कीटनाशक का अधिक प्रभावी ढंग से छिड़काव किया जा सकता है, जिससे फसलों को हानि से बचाया जा सकता है। लेकिन बेहतर होगी इससे जैविक कीटनाशक ही छिड़काव किया जाएं, नहीं तो इससे हम बहुत बुरे परिणाम भी झेल सकते हैं रसायनिक कीटनाशक का छिड़काव करने पर।
प्रति किसानों को 2500 रुपए तक सब्सिडी
बिहार सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 38,000 एकड़ क्षेत्र में ड्रोन से कीटनाशकों छिड़काव करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत, प्रत्येक किसान को 10 एकड़ क्षेत्र में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए सरकार की योजना के तहत 2500 रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन कहां करें
ड्रोन से कीटनाशक की छिड़काव करने की योजना के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसके माध्यम से खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करवा सकते हैं। यह एक सुविधाजनक और लाभकारी पहल है जो किसानों को खेती में अधिक लाभ पहुंचाने में मदद करेगा।
यह भी पढ़े: गौशालाओं और वाटर यूजर एसोसिएशन को भी सोलर पम्प पर मिलेंगे सब्सिडी, जल्द करे आवेदन
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद