कर्नाटक के किसान एमजी करीब सप्पा अपने अनार के खेत में फसल पर कीड़ों के बढ़ते हमले की वजह से काफी परेशान थे। जब उन्होंने इन कीड़ों से बचने का उपाय पूछा तो उन्हें बताया गया कि इसके लिए लाखों रुपए का कीटनाशक इस्तेमाल करना पड़ेगा। इतना पैसा नहीं होने के कारण करीब सप्पा कुछ ओर उपाय ढूंढने लग गए।
सोलर बल्ब की ओर कीड़े हुए आकर्षित
उन्होनें इस समस्या का हल निकालते हुए अपने खेत में बनी झोपड़ी सोलर बल्ब लगाया उन्होंने देखा कि जब वह बल्ब जलता है तो कीड़े उसकी तरफ आकर्षित होते हैं। अगले दिन करीब सप्पा ने बाजार से एक सामान्य डीसी सोलर बल्ब खरीदा और उसे एक बाल्टी में लगाकर तीन-चार दिन के लिए जला हुआ छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने देखा कि उसे बाल्टी में बहुत से कीड़े मर चुके थे।
एक्सपेरिमेंट जारी रखा
इसके बाद उन्होंने इन कीड़ों को उठाया और आईसीएआर के कृषि विज्ञान केंद्र ले गए। करीब सप्पा ने वहां एक साइंटिस्ट से पूछा कि ऐसा क्यों हुआ? उन्हें साइंटिस्ट ने कहा कि आप अलग-अलग ऊंचाई पर अलग-अलग कलर की लाइट लगाकर इस एक्सपेरिमेंट को जारी रखें, इसके बाद ही कुछ निष्कर्ष निकाला जा सकता है।
3500 की लागत में तैयार किया सोलर ट्रैप
करीब सप्पा ने एक छोटा सोलर ट्रैप डेवलप किया। करीब ₹3500 की लागत से तैयार इस टाइमर सोलर ट्रैप की प्रोग्रामिंग की गई। अब कर्नाटक का किसान करीब सप्पा एक कंपनी चलाते हैं जो इस तरह का सोलर इंसेक्ट ट्रैप बनाती है।
दो करोड रुपए सालाना कर रहें कारोबार
कर्नाटक के किसान करीब सप्पा की कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक दो करोड रुपए सालाना का कारोबार कर रही है। खेतों में कीड़ों को मारने वाला यह ट्रैप देश भर के छह राज्य के 16000 किसान तक पहुंच चुका है।
यह भी पढ़े: केंद्र सरकार ने दी इन 7 देशों को गैर-बासमती चावल निर्यात करने की अनुमति, जानिए क्यों?
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर के व्हाट्सएप ग्रुप से। धन्यवाद