पशु पालन

पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए यह है सबसे जबरदस्त उपाएं!

Published by
krishijagriti5

पशुओं की नाक से खून आना एक चिंताजनक परिस्थिति है, जो उनके संक्रामक रोगों के बारे मे संकेत देती हैं। पशुओं की नाक से खून आने के कई कारण हो सकते हैं। जिसमे से एक सामान्य कारण है पशुओं की नाक में चोट लगना। यदि आपके पशुओं की नाक से खून आ रहा है तो इसे अनदेखा करने की गलती कभी न करें। ऐसी स्थिति में तुरंत चितित्सक से परामर्श करें।

पशुओं की नाक से खून आने के प्रमुख कारण

नाक में घाव होना, हिट स्ट्रोक यानी लू लगना, विटामिन की कमी, उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर), श्वास रोग होना, पशुओं को टी. वी. होना शामिल है।

पशुओं की नाक से खून आने पर क्या करें!

हिट स्ट्रोक यानी लू लगने पर पशुओं के सर पर ठंडा पानी डाले। फिर पशुओं को केल्शियम का इंजेक्शन लगवाए। विटामिन K की कमी दूर करने के लिए पशुओं को विटामिन K का इंजेक्शन लगवाए।

लू से बचाने के लिए पशु आवास में पंखे या कूलर लगवा का रखे। पशुओं को तेज धूप में बाहर नहीं जाने दे। पशुओं के नाक में चोट या घाव लगने पर उनका उचित इलाज करवाए। टी. वी. के लक्षण नजर आने पर तुरंत पशु चिकित्सक से परामर्श करें।

यह भी पढ़े: पशुपालकों की समस्याओं के समाधान के लिए ये रहे कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share