छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि प्रदर्शनी में कृषि अभियांत्रिक के विज्ञानिको ने बैटरी से चलने वाले कल्टीवेटर प्लांटर मशीन को लॉन्च किया है। ये दोनो ही मशीनें बैटरी ऑपरेटेड है जिन्हे पशुओं की मदद से खींचा जाता हैं। खेती में कम समय और कम लागत जैसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया ये कृषि यंत्र पर्यावरण प्रदूषण रोकने में भी काफी सहायक है।
कल्टीवेटर प्लांटर मशीन की विशेषताएं एवं लाभ
यह कृषि यंत्र 48 वोल्ट पावर के साथ आता है। जिससे 750 वाट यानी एक एचपी की बैटरी लगी है। यह कल्टीवेटर प्लांटर मशीन प्रति हेक्टेयर खेत को 5 से 7 घंटे में जोतने की क्षमता के साथ आता है।
यह कल्टीवेटर हल्की और पशुओं के कम बल लगाने जैसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें कृषक शीट भी उपलब्ध हैं। जिस पर बैठकर किसान आसानी से खेत की जुताई कर सकते हैं। इसलिए इस यंत्र की लागत लगभग 55 से 60 हजार के करीब है ।
प्लांटर मशीन की विशेषताएं एवं लाभ
यह एक पशु चलित और बैटरी ऑपरेटेड मशीन है। इस मशीन की सहायता से पंती और बराबर दूरी पर बीज की रोपाई की जा सकती हैं।कतारों के बीच की दूरी को फसल के अनुसार 20 से 50 सेंटीमीटर तक घटाया बढ़ाया जा सकता हैं। यह प्लांटर मशीन 20 से 25 हजार रूपये की लागत में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े: खेती का भविष्य का नया अनावरण आया स्वराज कोड ट्रैक्टर!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।