कृषि में बढ़ते रोग और कीटो की पहचान के साथ कई प्रकार के स्प्रेयर यंत्र का प्रयोग भी बढ़ा है। स्प्रेयर यंत्र का प्रयोग कीटनाशक , उर्वरक और फफुंदनाशक, जैसे तरल पदार्थों के छिड़काव के लिए फसलों पर किया जाता हैं।
इस स्प्रेयर पंप के द्वारा घर की क्यारी में छिड़काव से लेकर बड़े क्षेत्र में छिड़काव किया जा सकता हैं। विभिन्न प्रकार के स्प्रेयर में स्प्रे नोजल, लिक्विड टैंक, स्प्रेयर पंप प्रेशर रेगुलेटर, बाल्च और फ्लूइड प्लांबिंग जैसे घटक जुड़े हो सकते हैं।
इनकी कीमत मिलने वाली सुविधा और सहूलियत के अनुसार अलग अलग हो सकती हैं। अगर आप भी अपने खेतों के लिए अलग अलग आकार के साथ अधिक गुणवक्ता वालें स्प्रेयर यंत्र की तलाश कर रहे हैं तो कृषि जागृति के इस पोस्ट में स्प्रेयर पंप के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये है कुछ प्रमुख स्प्रेयर पंप!
2 और 4 स्टॉक स्प्रेयर पंप: 2 और 4 स्ट्रोक स्प्रे पंप उच्च गुणवत्ता में आते हैं, लेकिन 4 स्ट्रोक स्प्रे पंप मैं 2 स्ट्रोक स्प्रे पंप की तुलना में दोगुना क्षमता होती हैं। इन्हे कई फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी मदद से किसान आसानी से अपने खेतों में लगे फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं। इसके अलावा इनका उपयोग पर्यावरण की सफाई के लिए भी किया जा सकता हैं।
इंजन चलित पोट्रेबल कृषि स्प्रेयर: यह एक इलेक्ट्रिक मोटर के आकार का होता हैं। इसे कम जगह पर आसानी से रखा जा सकता है। यह इंजन से चलने वाला एक पोर्टेबल स्प्रेयर है जिसे डिसाइफेक्टेट/सैनिटरी स्प्रेयर की तरह भी प्रयोग मैं लाया जा सकता हैं।
ट्रॉली पंप: यह बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छा पोर्टेबल ट्रॉली स्प्रे पंप है। ट्रॉली पंप उन किसानो के लिए अधिक उपयोगी होता है जिनके पास खेती के लिए काफी जमीन है । इसमें किसानो के श्रम और समय की बचत होगी साथ ही उपज और लाभ मैं भी वृद्धि होगी।
ट्रेलर स्प्रेयर: ट्रेलर माउंटेड स्प्रेयर या ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर का उपयोग बढ़ते ट्रेलरों के लिए किया जाता हैं। किसान को इसकी आवश्यकता और उपयोग में आसानी को देखते हुए इसे चुनना चाहिए। बाजार में कई तरह के ट्रेक्टर स्प्रेयर उपलब्ध हैं जो बेहद उपयोगी है।
यह भी पढ़े: इन कृषि यंत्रों से करे सरसो की कटाई अब काफी सुगमता के साथ!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।