कृषि यंत्र

ये कृषि यंत्र खरीफ मौसम में खेती करने के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही हैं!

Published by
krishijagriti5

सबसॉइलर कृषि यंत्र एक ट्रेक्टर चालित काल्टीवेट है, जो मिट्टी की सख्त परत को तोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। इसके साथ ही भारत जैसी जलवायु युक्त देश में जहां मूसलधार बारिश के कारण पानी का जमाव या महिनों तक केवल धूप के कारण खेत में पानी की कमी जैसी स्थितियां देखने को मिलती हैं।

सबसॉइलर मशीन को न केवल जल निकासी की उचित व्यवस्था के अनुरूप डिजाइन किया गया है बल्कि पानी को अधिक समय तक खेत में रोके रखने के लिए भी यह एक उपयोगी कृषि उपकरण है। यदि आप भी मौसम के अनुरूप खेती में होने वाली समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो सबसॉइलर मशीन आपके लिए एक उपयोगी कृषि यंत्र हो सकती हैं।

सबसॉइलर मशीन के लाभ एवं विशेषताएं!

सबसॉइलर मशीन से ढाई फीट तक गहरी नाली का निर्माण किया जा सकता हैं। जिनमें बारिश का अतिरिक्त पानी एकत्रित किया जा सकता हैं और खड़ी फसल को कोई नुकसान नहीं होता हैं।

ट्रेक्टर चालित दांत वाले काल्टीवेटर के पीछे भारी पाटा का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से सबसॉइलर से बनी नाली में मिट्टी भर जाती हैं। भूमि में एकत्रित पानी के कारण मिट्टी में पर्याप्त नमी बनी रहती हैं। सबसॉइलर मशीन खेत की तैयारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाती हैं।

इस मशीन के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरक क्षमता में सुधार होता हैं। खेत में नमी बनाने के लिए 40 से 55 हॉर्स पावर तक के सबसॉइलर उपलब्ध हैं। सिंचाई अभाव वाले क्षेत्रों के लिए यह एक उपयोगी कृषि उपकरण साबित हो रहा है।

यह भी पढ़े: मक्का की कटाई करने के लिए ये है बेहतरीन आधुनिक कृषि यंत्र!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share