कृषि समाचार

इस राज्य में पिछले साल की तरह नहीं है यूरिया की किल्लत, किसानों को मिली इस बार राहत

Published by
krishijagriti5

राजस्थान प्रदेश के अलवर जिले में चालू रबी सीजन में गेहूं की फसल को यूरिया खाद से नाइट्रोजन मिल रहा है। इस बार किसानों तक आवश्यक मात्रा में यूरिया खाद पहुंच रहा है, जिससे वे काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। गेहूं की फसल में सबसे पहले यूरिया खाद को पानी में मिलाया जाता है। इस प्रक्रिया में किसानों को पिछले साल की तरह कोई दिक्कत नहीं आ रही है।

समिति कर्मचारी ने बताया कि इस बार सभी क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार यूरिया उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है और सभी उर्वरक डिब्बे भरे हुए हैं। गेहूं की फसल में पानी के साथ खाद देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है और किसानों की ओर से इसकी मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इस बार यूरिया की किल्लत नहीं होने से किसानों को काफी राहत मिली है।

वे अब आसानी से यूरिया खरीद पा रहे हैं और अपनी फसलों की बुवाई और सिंचाई के लिए आवश्यक उर्वरकों को प्राप्त कर पा रहे हैं। इससे उनकी फसलों की पैदावार में भी सुधार होने की उम्मीद है। राजस्थान के कृषि मंत्री लादूराम कस्वां ने कहा कि यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया की कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़े: हिमाचल में दोगुनी हो गई सेब की कीमतें, जानिए क्यों और कैसे?

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। इसके अलावा किसी को अपने उत्पाद की लेख या प्रचार करवाना हैं तो एसएमएस करें। धन्यवाद

Share