कृषि समाचार

बाजरा से चावल बनाने की तकनीक हुई विकसित, जानिए कैसे?

Published by
krishijagriti5

भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से अब बाजरा से चावल बनाया जा सकेगा। इस चावल की खासियत यह हैं कि ये बिना किसी आनुवांशिक संशोधन के विकसित किया गया है और बिल्कुल पारंपरिक चावल जैसा है, साथ ही इसमें बाजरा के सभी पोषण मूल्य संबंधी लाभ मौजूद है। बाजरा से चावल बनाने की इस नई तकनीक में सबसे पहले बाजरे का पाउडर बनाया जाता है और फिर उस बाजरा पाउडर को चावल का रूप दिया जाता है।

ही इस चावल को पकने में पारंपरिक चावल के मुकाबले 20 प्रतिशत कम समय लगता है। भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान और न्यूट्रिहब साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं। न्यूट्रिहाब के सीईओ बी दयाकार राव ने बिजनेस लाइन से कहां कि फिलहाल इस तकनीक की मदद से 6 महीने तक बाजरे से चावल बनाया जायेगा। हमने कोदो बाजरा के साथ प्रयोग किया है। इसी विधि को अन्य बाजरा से चावल का उत्पादन करने के लिए लागू किया जा सकता हैं।

बाजरे से चावल बनाने की तकनीक ने बाजरे के उपयोग को बढ़ावा दिया है। यह तकनीक बाजरे को एक अधिक लोकप्रिय और बहुमुखी खाद्य पदार्थ बनाती है। अब किसान बाजरे की जैविक खेती करके अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। बाजरे से चावल बनाने की तकनीक को और अधिक विकसित करने के लिए कई शोध कार्य किए जा रहे हैं। इन शोध कार्यों का उद्देश्य बाजरे से चावल बनाने की प्रक्रिया को अधिक कुशल और प्रभावी बनाना है।

यह भी पढ़े: अहमदाबाद में होगा वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन का उद्घाटन, जानिए क्यों?

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share