केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी मिलेटस स्टोर के स्टार्ट अप, बिजनेस और प्रोसेसिंग यूनिट्स को प्रोत्साहित कर रही हैं। साल 2023 को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के तौर पर मना रही है। इस आयोजन का प्रमुख मकसद मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाकर इसे लोगों की थालियों तक पहुंचाना है।
मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए हाल में ही योगी सरकार ने श्री अन्न महोत्सव व कार्यशाला का भी आयोजन किया था। आपको बता दें कि अब उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स बीज उत्पादन हेतु सीडमनी, मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट एवं मिलेट्स स्टोर की स्थापना के लिए योगी सरकार अनुदान देने का सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रही है।
जी हां आज से मिलेट्स स्टोर खोलने के लिए 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन/बुकिंग की जा सकती है। स्वयं सहायता समूह/कृषक उत्पादक संगठन/उद्यमी/कृषकों के द्वारा मिलेट्स मोबाइल आउटलेट/मिलेट्स स्टोर में से किसी एक के लिए ही आवेदन किया जाएगा।
मिलेट्स स्टोर के लिए मिलेगा 20 लाख तक अनुदान
मिलेट्स मोबाइल आउटलेट एवं मिलेट्स स्टोर के लिए स्वयं सहायता समूह/कृषक उत्पादक संगठन/उद्यमी/कृषक आवेदन कर सकते हैं। डीपीआर के अनुसार मिलेट्स मोबाइल आउटलेट के लिए अधिकतम 10 लाख एवं मिलेट्स स्टोर हेतु अधिकतम 20 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। योगी सरकार अनुदान देने का सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रही है।
यह भी पढ़े: कृषि उड़ान योजना: 58 हवाई अड्डों को किया गया शामिल, कृषि उपज निर्यात के लिए
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद