उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके तहत किसानों को 54,000 सोलर पंप देने का ऐलान भी किया गया है। आपको बता दें कि इस योजना की शुरूआत 27 फरवरी से ही हो चुकी है। इस योजना की सब्सिडी का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए पीएम कुसुम योजना के तहत 54,000 सोलर पंप सब्सिडी पर देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के किसानों को पीएम कुसुम योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों के निर्देश भी दिए हैं।
किसान ऐसे उठाए इस योजना का लाभ
इस योजना का फायदा उठाने वाले किसानों को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। और अनुदान पर सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग के लिए विभागीय वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाकर अनुदान पर सोलर पंप के लिए बुकिंग करें।
आपको बता दें कि बुकिंग सफल हो जाने पर आपको ₹5000 का टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करना होगा। सभी किसानों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। यह योजना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और उनके पैसे भी बचेंगे। अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और सोलर पंप खरीदना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठाएं।
यह भी पढ़े: इस राज्य की सरकार छोटे एवं सीमांत किसानों को कृषि यंत्रों पर दे रही है भारी सब्सिडी
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद