बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की गई हैं जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीते की जैविक खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है। अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर किए गए ट्वीट के अनुसार किसानों को ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की जैविक खेती के लिए 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। जबकि पपीते की जैविक खेती पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।
ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की जैविक खेती के लिए 40 प्रतिशत तक सब्सिडी
सरकार की तरफ से ड्रैगन फ्रूट की जैविक खेती की ईकाई लागत 1 लाख 25 हजार रुपए रखा गया है। ऐसे में 40 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर किसानों को कुल 50 हजार रुपए तक मिलेंगे। वहीं, स्ट्रॉबेरी की जैविक खेती के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। खेती की ईकाई लागत भी 1 लाख 25 हजार रुपए ही रखी गई है। इस फसल पर भी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
पपीते की जैविक खेती पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी
बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत पपीते की जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है। इस मिशन के अनुसार, एक हेक्टेयर जमीन में पपीते की फसल लगाने पर 60,000 रुपए की लागत पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। सरकार द्वारा निर्धारित की गई लागत के अनुसार, पपीते की खेती में से किसानों को 45 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
किसान ऐसे करें आवेदन
अगर आप बिहार के किसान हैं और ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो बिहार उद्यानिकी विभाग के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान भी विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: उर्वरक क्षेत्र के लिए पीएम प्रणाम योजना क्या है और यह कैसे काम करता है!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद