स्वयं का बिजनेस शुरू करना हर एक व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन हर कोई इस सपने को पूरा नहीं कर पाता है। क्योंकि नए बिजनेस को शुरू करने में कई परेशानियों एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसमें पर्याप्त पूंजी की व्यवस्था करना सबसे बड़ी कठिनाई का काम है। आज के दौर में अपर्याप्त पूंजी के साथ नए बिजनेस को शुरू करना या फिर बिजनेस का विस्तार करना असंभव कार्य बन चुका है।
ऐसी स्थिति में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्सर लोग लोन का सहारा लेते हैं। आप भी अपने कृषि बिजनेस के लोन लेने लिए आवदेन करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। सोच समझ कर लोन लेने के लिए आवेदन करें क्योंकि बिजनेस लोन में भी बैंक कई तरह के चार्जेस लगाते हैं।
अगर आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से कृषि बिजनेस लोन लेने जा रहे है तो सबसे पहले ब्याज दर के बारे में जरूर जान लें। क्योंकि लोन पर ब्याज दर जितनी अधिक होगी आपका नुकसान उतना ही अधिक होगा। बिजनेस लोन की दरें 10 से 24 फीसदी तक रह सकती हैं। लोन उसी बैंक से ले जहां आपको कम ब्याज दर चुकानी पड़े।
अगर अपने बैंक या वित्तीय संस्थान से कृषि बिजनेस लोन ले रखा है तो समय पर उसकी किस्त का भुगतान करें अन्यथा आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। इसके आलावा भुगतान में चूक का असर आपको आगे किसी भी तरह का लोन लेते समय पड़ सकता है। जी हां आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
सभी बैंको की ब्याज दरें अलग-अलग होती है। इसलिए लोन लेने से पहले बैंक की ब्याज दरों के बारे में जरूर पता कर लें। ब्याज दर के अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस, सुविधा शुल्क और अन्य चार्जेस के बारे में भी जानना चाहिए। उसके बाद ही लोन लेना का फैसला करें।
किसी भी कर्ज का जाल आमतौर पर बेहद खतरनाक होता है। कभी-कभी ऐसी स्थिति का भी सामना करना पड़ता है कि आप उसे ईएमआई (EMI) समय पर नहीं भर पाते है। ऐसे में आपके द्वारा लिया गया कर्ज दिन प्रति दिन पड़ता ही जाता है और आप कर्ज के जाल में बुरी तरह फंस जाते है।
यह भी पढ़े: बिहार के लिट्टी-चोखा को जीआई टैग दिलाने की तैयारी
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद