पशु पालन

ठंड के मौसम में इस तरह करें मछलियों की खास देखभाल!

Published by
krishijagriti5

ठंड के मौसम में मछली पलको को कई बातों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता हैं। इस मौसम में मछलियां तैरना कम कर देती हैं। कई बार मछलियां पानी की सतह के नीचे या कीचड़ में छिप जाती हैं।

ऐसे में मछलियों के मरने की संभावना काफी अधिक हो जाती हैं। अगर आप भी मछली पालन व्यवसाय से जुड़े हैं तो ठंड के मौसम में इनकी देखभाल से जुड़ी जानकारियां होना अति आवश्यक हैं। तो आइए जानते हैं कृषि जागृति के पोस्ट में विस्तार से।

तालाब में पानी की मात्रा कम न होने दें

अन्य मौसम में तालाब में यदि 4 से 5 फिट पानी रहता हैं तो ठंड के मौसम में पानी 7 से 8 फिट तक रखें। पानी के तापमान को ठंडा होने से बचाने के लिए प्रति दिन बोरिंग के पानी को तालाब में डालने का प्रयास करें। ठंड के मौसम में मछलियों को सामान्य से कम मात्रा में भोजन देना चाहिए। प्रति किलोग्राम मछली को केवल 20 ग्राम ही भोजन देना चाहिए।

पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रति एकड़ तालाब में बालू में 400 ग्राम मृदा प्रोबायोटिक्स एवं 10 किलोग्राम सेजियोलाइट मिला कर प्रयोग करें। 15 दिनों के अंतराल पर तालाब चुने का प्रयोग करें। मृत एवं बीमार मछलियों को तालाब से बाहर निकाले। इससे अन्य मछलियां प्रभावित नहीं होगी।

यह भी पढ़े: इस तरह करें ठंड के मौसम में पशुओं की खास देखभाल!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share