श्योपुर, मध्य प्रदेश जिले में यूरिया और डीएपी खाद बेचना की कालाबाजारी के मामले को लेकर जिलाधिकारी ने काफी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने अलग-अलग इलाकों में प्रशासनिक टीमें तैनात कर कड़ी निगरानी रखी है। बीती रात प्रशासनिक टीम ने बीरपुर में दो खाद दुकानों को सील कर दिया है। आरोप है कि यहां किसानों को रेट से कहीं ज्यादा दाम पर खाद बेची जा रही थी। सील की गई दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
शिकायत पर जांच के बाद प्रशासनिक टीम ने पाया कि दुकानदार किसानों को 360 रुपए में यूरिया और 1600 रुपए में डीएपी खाद बेच रहे थे। इसके साथ ही वह किसानों को खाद का बिल भी नहीं दे रहे थे। शिकायत की सत्यता के बाद बीरपुर तहसीलदार ने दोनों दुकानों को सील कर दिया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को सही कीमत पर खाद मिले यह सुनिश्चित करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
कृषि विभाग ने कहा है कि वह अधिक कीमत पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी नजर रख रहा है। अगर कोई दुकानदार अधिक कीमत पर खाद बेचता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है। शिकायत दर्ज करने के लिए, किसानों को कृषि विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-123-8000 पर कॉल करना होगा। इसलिए अधिक कीमत पर खाद बेचना दुकानदारों के लिए अब भारी पड़ सकता है। कृषि विभाग ने इस समस्या को हल करने के लिए सख्त कदम उठाया है। इससे किसानों को खाद की कालाबाजारी से बचाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े: खत्म हो गया धान की कटाई का मौसम; पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद