कृषि समाचार

पशु परिचर के 5 हजार पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन।

Published by
krishijagriti5

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश में 5934 पशु परिचर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद शामिल है। आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर को शुरू हो गई और 11 नवंबर 2023 को समाप्त होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून 2024 के मध्य किया जाएगा। rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

आवेदन के लिए योग्यता

राजस्थान पशु परिचर भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया हैं। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।

आयु सीमा

आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी गई है। विधवाओं और विवाह-विछिन्न महिलाओं के मामले में कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।

चयन प्रक्रिया

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करे।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके सबमिट करें।
  • अब फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़े: बारिश के बाद बिहार में फिर बड़ी इन सब्जियों की कीमतें।

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर से। धन्यवाद

Share