राजस्थान के कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कृषि उपज मंडी प्रांगण टोंक में 35 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सोनवा मिनी फूड पार्क सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने किसानों को संबोधित करते हुआ कहां कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के निर्माण के लिए नीतियां बनाई हैं, जिसके तहत सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर फूड पार्क का निर्माण सबसे पहले टोंक जिले में हो रहा हैं।
उन्होंने टोंक जिले के कृषकों को सरकारी योजनाओं एवं टोंक में बन रहे फूड पार्क का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का अनुरोध किया। टोंक जिला के विधायक सचिन पायलट ने कहां कि मिनी फूड पार्क के निर्माण से व्यापारियों, पल्लेदारों और किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहां कि जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, वह जल्द पूरे किए जाएंगे।
आमजन के द्वारा उद्योग लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। राजस्थान सरकार के प्रयासों के चलते प्रदेश के गावों में विकास कार्यों को गति मिली है।
किसानों को परिजनों को मिली आर्थिक सहायता
शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा और टोंक विधायक सचिन पायलट ने 6 किसानों के परिजनों की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु होने पर राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग की 5 कृषक महिलाओं को मंडी प्रांगण सोहेला व टोंक में भूखंड आवंटन पत्र सौंपे।
यह भी पढ़े : जलवायु परिवर्तन को हल करने के सर्वोत्तम 5 तरीके क्या हैं? जानिए विस्तार से।
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर से। धन्यवाद