पशु पालन

नवजात पशुओं के मृत्यु का कारण बनने वाली इन समस्याओं पर तुरंत लगाएं विराम!

Published by
krishijagriti5

नवजात पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए उनकी देखभाल को प्राथमिकता देना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए आरामदायक पशु आवास, पोष्टिक आहार, स्वच्छ पानी, नियमित टीकाकरण एवं विभिन्न रोगों से बचाने के लिए नियमित पशु के डॉक्टर से चेक अप करना आवश्यक है। नवजात पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती हैं, जिससे वे आसानी से किसी विभिन्न रोगों की चपेट में आ सकते हैं।

नवजात पशुओं के मृत्यु का कारण बनने वाले कुछ घातक रोग

ई कोलाई, श्वास तंत्र की समस्याएं, उचित देखभाल न मिलना, असंतुलित आहार, पेट में कीड़े होना, कोलेस्ट्रम न पिलाना, आवश्यकता से अधिक मात्रा में कोलेस्ट्रम का सेवन, नाभिनाल का ध्यान न रखना

कैसे रखें नवजात पशुओं का ध्यान!

जन्म के बाद 1 से 20 दिनों तक के पशुओं में ई कोलाई होने का खतरा अधिक होता हैं। यह एक जीवाणु जनित रोग है इस रोग से प्रभावित पशुओं को पतले, सफेद पीले रंग के दस्त होते हैं। उचित इलाज नहीं मिलने पर 1 से 2 दिनों में नवजात पशुओं की मृत्यु हो सकती हैं। नवजात पशुओं में जुकाम, दस्त, बुखार, न्यूमोनिया जैसे रोग के लक्षण नजर आने पर तुरंत पशु चिकित्सक से परामर्श करें।

इनपशुओं को खीस पिलाना बहुत जरूरी है, लेकिन आवश्यकता से अधिक मात्रा में खीस यानी कोलेस्ट्रम पिलाने से नवजात पशुओं को दस्त की शिकायत हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए नवजात पशु को उचित मात्रा में ही खीस पिलाना चाहिए।

जन्म के 15 दिनों बाद पशुओं को पेट के कीड़े मारने के लिए कृमि नाशक दवा जरूर पिलाएं। पशुओं को पाचन तंत्र की समस्याओं से बचाने के लिए बासी आहार एवं अस्वच्छ पानी नहीं देना चाहिए। नवजात पशुओं की नाभिनाल को पकने से बचाने के लिए सही देखभाल करें। एवं आवश्यकता होने पर पशु चिकित्सक से तुरंत परामर्श करें।

यह भी पढ़े: पशुओं के लिए घर के बने आहार के है कई नुकसान, जाने कैसा हो पशुओं का सुरक्षित आहार!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share