कृषि समाचार

प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ

Published by
krishijagriti5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहां कि सरकार ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देगी और महिलाओं को 15 हजार ड्रोन मुहैया कराएगी। इस ड्रोन दीदी के माध्यम से महिलाएं सशक्त होंगी, आत्मनिर्भर बनेंगी, रोजगार सृजन से उनकी आजीविका में सुधार होगा। साथ ही खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ने से खेती में भी सुधार आएगा।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहां कि देशभर में लगभग 90 लाख स्वयं सहायता समूहों से लगभग 10 करोड़ बहनें जुड़ी हुई है, जो न केवल अपने जीवन में बदलाव ला रही हैं बल्की समाज सेवा और गांवों के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उनकी क्षमताओं को बढ़ाने और उनकी आजीविका में सुधार के लिए ड्रोन दीदी कार्यक्रम का विचार आशभू हैं। कृषि मंत्री ने आगे कहां कि जब खेतों में यूरिया, डीएपी और कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है तो इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ता है।

साथ ही कुछ स्थानों पर अधिक और कम छिड़काव जैसा असंतुलन भी रहता है, लेकिन जब ड्रोन का उपयोग बढ़ेगा तो स्वास्थय पर दुष्प्रभाव कम होगा और उर्वरक की खपत भी कम होगी। विकल्प के रूप में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का इस्तेमाल भी बढ़ेगा। महिला किसान ड्रोन केंद्र का उद्घाटन भारत में कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिला किसानों को अपने खेतों को अधिक कुशलता से प्रबंधित करने और अधिक उपज प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े: अक्टूबर में 15 प्रतिशत बढ़ी यूरिया की बिक्री, किसानों द्वारा अंधाधुंध फसलों पर इस्तेमाल करने से

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share