पशु पालन

पोल्ट्री फार्म के किसान मुर्गियों को ठंडी से इस तरह बचाएं अन्यथा झेलना पड़ेगा नुकसान!

Published by
krishijagriti5

किसान भाईयों नमस्कार, नए साल का पहला दिन आपने अपने परिवार के साथ ख़ूब एंजॉय किया होगा, ईश्वर से प्रार्थना है कि यह साल आपके जीवन में उन्नति और समर्द्धशाली बने, आप अपने पोल्ट्री फार्म के व्यवसाय में ख़ूब तरक्की करें। किसान भाइयों अब अपने बिज़नेस अर्थात् अपनी पोल्ट्री फार्मिंग पर लौटते हैं, सर्दी चरम पर है, शीतलहर चल रही है, पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा आ रही है।

ऐसे में आपको अपने मुर्गियों को ठंड से बचाना बहुत ज़रूरी है, जिसके लिए फार्म के पर्दे वैगरह ठीक से लगाना ज़रुरी है, पर्दे फटे-पुराने नही हों अन्यथा ठंडी हवा को शेड के अंदर आने से ठीक से नही रोक पायेंगे।  मुर्गियों के फीड में एनर्जी-प्रोटीन बैलेंस बढ़ा कर दें ताक़ि बर्ड न केवल अपने शरीर की आवश्यक ज़रुरतों की पूर्ति कर सके बल्कि आपको प्रोडक्शन भी दे सके।

इस ठंड में शरीर का सबसे आसानी से संक्रमित होने वाला एक ही सिस्टम है जो कि श्वसन तंत्र है अर्थात् सांस लेने वाला तंत्र है जो नाक के छिद्र से शुरू हो कर फेफड़े पर ख़त्म होता है और इसी रास्ते से इन्फ़्लुएन्ज़ा का वायरस, सीआरडी का माइकोप्लाज़्मा, कोराईज़ा का बैक्टीरिया और अन्य दूसरे कीटाणु शरीर के अंदर प्रवेश करके पहले शरीर के रक्षा तंत्र अर्थात् इम्यून सिस्टम को कमज़ोर करते हैं।

फिर उस तंत्र को संक्रमित करते हैं जिसमें वो रहते हैं अर्थात् जिस घर में वो रहने के लिए घुसे हैं उसी को ख़त्म करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आपको इस ओर भी ध्यान रखना होगा केवल पर्दे लगा कर ठंडी हवा को रोकने से पूरी बात नही बनेगी। यदि आपकी मुर्गियों में नाक से श्राव आ रहा है, खड़-खड़ की खर्राटे वाली आवाज़ आ रही है, आंख-मुहं पर सूजन आ रही, मुर्गियां छींक रही हैं और मॉर्टेलिटी हो रही है तो आप 7 दिन के लिए पानी में निम्न कोर्स कर सकते हैं।

Z-Shield @ 1 ml/1 लीटर पानी में 24 घंटे -7 दिन। और XRT @ 100 ml/1000 मुर्गी पर पानी में दिन में एक बार-7 दिन। और Tussuvet @ 100 ml/1000 मुर्गी पर पानी में दिन में एक बार-7 दिन। और, हां हमेशा की तरह बायोसिक्योरिटी पूरी तरह से मेंटेन रखें जिससे बीमारी संबंधित समस्याओं से दूर हों तथा होने वाले आर्थिक नुकसान से बचें । PC: डा. संदीप गुप्ता 873981540

यह भी पढ़े:नीलगाय को अपने खेत में घुसने से रोकने के लिए अपनाए ये जोरदार देसी तरीका!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share