प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी (PM Kisan Yojna) योजना के अंतर्गत 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की 15वीं किस्त जारी की। गौरतलब है कि अब तक PM Kisan Yojna के तहत किसानों के खातों में 2,75,000 करोड़ रुपए से अधिक की धन राशि भेजी का चुकी हैं। अगर किसानों को पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाना करना पड़ रहा है, तो किसान पीएम किसान योजना के हेल्प लाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।
यहां आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती हैं। किसानों को यह वित्तीय सहायता 2000 रुपए की 3 किस्तों में जारी की जाती हैं। हर किस्त के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपए की राशि भेजी जाती हैं।इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उन्हें कृषि कार्यों में सहायता करना है।
इस किस्त के जारी होने पर किसानों ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह राशि उनके लिए काफी सहायक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए एक वरदान है। उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि हुई है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। इस योजना के तहत अब तक कुल 2.62 लाख करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है।
यह भी पढ़े: ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव करने पर प्रति किसानों को मिलेगी इतने रूपए सब्सिडी
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद