कृषि यंत्र

इस पवार टिलर आधुनिक मशीन से अब कृषि का कार्य करे अनेक!

Published by
krishijagriti5

इन दिनों बैल से खेती करने का चलन धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। जब कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ही बैल के द्वारा कृषि कार्य किए जाते हैं। बैल की जगह अब आधुनिक कृषि यंत्रों ने ले ली है। बात करे सबसे महत्वपूर्ण कृषि कार्य की तो खेत की जुताई का कृषि में एक महत्वपूर्ण स्थान है। यदि खेत की अच्छी तरह जुताई नही की गई तो बीज के अंकुरण, जड़ों के विकाश एवं पौधों की बढ़वार में काफी बाधा आती हैं।

फलस्वरूप फसल की पैदावार कम हो जाती हैं। जिससे किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं। जुताई के कार्य को आसान बनाने के लिए इन दिनों बाजार में कई तरह के आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध हैं। इनमे पावर टिलर भी सामिल है। तो आईए जानते है कृषि जागृति के इस पोस्ट में पावर टिलर के बारे में विस्तार से।

क्या है ये आधुनिक पवार टिलर यंत्र!

पवार टिलर एक आधुनिक कृषि यंत्र है जिससे कई तरह की कृषि कार्यों को आसानी से किया जा सकता हैं। पवार टिलर के द्वारा खेत की जुताई, निराई, सिंचाई, फसल की कटाई, आदि कृषि कार्य भी आसानी से किए जा सकते हैं।

पवार टिलर के द्वारा किए जाने वाले मुख्य कृषि कार्य!

पवार टिलर कृषि यंत्र खेत की जुताई से फसल की कटाई तक कई कृषि कार्यों को आसान बनाता है। इस कृषि यंत्र से पानी का पंप जोड़कर तालाब, पोखर, नदी, आदि से पानी निकाला जा सकता हैं।

रोटरी को उल्टा करके इस यंत्र से खेत में मेड़ भी तैयार किया जा सकता हैं। इस यंत्र के द्वारा खेत में क्यारियों एवं मेडो के बीच जुताई कर के खरपतवारो पर नियंत्रण भी किया जा सकता हैं।

इसके द्वारा क्यारियों एवं मेडो पर मिट्टी चढ़ाने में भी काफी आसानी होती हैं। पवार टिलर मशीन में ड्रिल मशीन लगाकर बीज की बुआई बड़ी आसानी से की जा सकती हैं। इसमें थ्रेसर लगाकर फसल की कटाई भी की जा सकती हैं।

पवार टिलर के लाभ

पवार टिलर मशीन में कई अन्य कृषि यंत्रों को जोड़कर अनेक कृषि कार्य भी किए जा सकते हैं। पवार टिलर ट्रेक्टर की तुलना में बहुत हल्का और चेन रहित होता हैं। इस यंत्र को चलाना भी बहुत आसान होता है। पवार टिलर को पेट्रोल एवं डीजल दोनों से चलाया जा सकता हैं।

इस यंत्र के द्वारा खेती करने पर समय एवं मजदूरों पर होने वाले खर्च में भी काफी कमी आती हैं। हल्की होने के कारण इस मशीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में बड़ी आसानी होती हैं। इसके रख रखाव में भी अधिक खर्च नही आता है।

यह भी पढ़े: रेन गन फसलों की सिंचाई एवं छिड़काव की आधुनिक मशीन!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share