भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा किसान विकास पत्र योजना चलाई जा रही है। इस योजना में निवेश करके किसान 115 महीनों में ही अपने पैसे को डबल कर सकते हैं।
किसान विकास पत्र योजना भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है। ये योजना सबसे पहले 1988 में एक लघु बचत प्रमाणपत्र योजना के रूप में शुरू की गई थी।
इस योजना की शुरुआत के समय यह योजना केवल किसानों के लिए थी और इसलिए इसे किसान विकास पत्र नाम दिया गया था। हालांकि आज की तारीख में कोई भी व्यक्ति जो इसकी पात्रता की शर्तो को पूरा करता हो, इसमें निवेश कर सकता हैं।
किसान विकास पत्र योजना के तहत निवेशक केवल 1,000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं इस योजना की खास बात ये है कि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
केंद्र सरकार ने एक अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया हैं। यानी अब इस योजना में आपका पैसा 120 महीने की बजाय 115 महीने में ही डबल हो जायेगा। कृपया ध्यान दें कि यह 7.5 फीसदी का ब्याज दर एक जुलाई 2023 से लागू है और इसमें समय समय पर बदलाव किया जा सकता है।
आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए और आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वयस्क किसी नाबालिक की ओर से आवेदन कर सकते हैं।
आधार कार्ड, किसान विकास पत्र का आवेदन पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबई नंबर
इस योजना के तहत खाता खोलकर निवेश की शुरुआत करना बेहद आसान है। आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने लिए या किसी नाबालिक के लिए निवेश खाता खोल सकते हैं। आपको बस जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भरकर देना होगा और निवेश की राशि जमा करानी होगी। स्त्रोत भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
यह भी पढ़े : हरियाणा सरकार ने शुरू किया 75 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले वृक्षों के लिए पेंशन योजना
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर से। धन्यवाद