भारत को एक कृषि प्रधान देश कहां जाता हैं, जहां कृषि को सर्वोपरि माना गया है। फसल में कृषि आदान/कृषि इनपुट खाद बीज एवं कीटनाशक आदि को कृषि का आधार माना गया हैं।
खेती करने के लिए किसानों को अच्छी खाद और सही उर्वरक की आवश्यकता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश में लाइसेंस के प्रकार एवं आवेदन शुल्क रखा है।
यदि आप इन तीन लाइसेंस को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का निर्धारण अलग अलग राज्य के हिसाब से अलग अलग रखी गई है।
- बीज लाइसेंस के लिए 1000 रुपए
- खाद-उर्वरक लाइसेंस के लिए 1250 रुपए
- कीटनाशकों-दवाइयों के लाइसेंस के लिए 1500 रुपए
बीज लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए किसान के पास किसी प्रकार की डिग्री होने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि वह खाद एवं दवा का लाइसेंस प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए उसे खाद एवं दवा से सम्बन्धित डिग्री की आवश्यकता होती है।
पहले इस तरह के लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए बीएससी रसायन विज्ञान से डिग्री की जरूरत होती थी, किंतु सरकार इस प्रक्रिया को और आसान कर दिया है अब बस 21 दिन के विशेष डिप्लोमा कोर्स से इस लाइसेंस को प्राप्त किया जा सकेगा।
इसके अलावा यदि आप बीएससी रसायन विज्ञान या बीएससी एग्रीकल्चर तब भी आप इसके लिए आवेदन के पात्र माने जायेंगे। खाद बीज विक्रेता बनने के आवश्यक लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान कर दिया है।
खाद बीज लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदक के पास बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री का होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आवेदक के पास 21 दिन का विशेष डिप्लोमा सर्टिफिकेट है तो भी मान्य होगा। आवेदन हेतु फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, करेंट अकाउंट की बैंक पासबुक, बायोडाटा की फोटो कॉपी,
2 से 3 कंपनियां के प्रिंसिपल सर्टिफिकेट, मान्य योग्यता डिग्री की फोटो कॉपी, फीस का चालान, जीएसटी सर्टिफिकेट, दुकान या गोदाम का नक्शा, क्षेत्रीय एनओसी अनापती प्रमाण पत्र
उर्वरक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
उर्वरक लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवेदक को कृषि विभाग से आवेदन का फॉर्म लेना होगा। इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को अपने नजदीकी ब्लॉक या कृषि अधिकारी से प्रमाणित करवाएं।
दस्तावेजों के प्रमाणित हो जाने के बाद जिला कृषि कार्यालय/लोक सेवा गारंटी केंद्र में जाकर अपने आवेदन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो अपने सम्बन्धित राज्य के आधिकारिक वेबसाइट से करा सकते हैं।
खाद बीज दुकान की लाइसेंस के विशेष लाभ
इस लाइसेंस से आपको यह लाभ होगा कि आप अपने क्षेत्र के कृषि खाद बीज दवा के विक्रेता बन अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि किसान उच्च स्तर पर खेती करना चाहते है तो वह प्रमाण पत्र के माध्यम से सीधे बीज कंपनी से कम दामों में बीज को खरीद सकते हैं।
किसानों की खेती का क्षेत्र छोटा होने पर 7 से 8 किसान एक साथ मिलकर इस लाइसेंस को प्राप्त कर सामूहिक रूप से खाद बीज को सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा की किसान सीधा कंपनी से माल खरीद सकेगा। जिससे किसानों को किसी तरह की धोखाधड़ी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : क्या घर के बने खाद्य उत्पादों के व्यवसाय के लिए FSSAI पंजीकरण लाइसेंस की आवश्यकता है?
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर से। धन्यवाद