उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं से किसानों की खेती करने की तकनीक वैज्ञानिक हो गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में किसानों को कृषि यंत्र पर बंपर सब्सिडी भी दी जा रही है। कई किसान इन कृषि यंत्रों को खरीद पाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य की सरकारें इसके लिए सब्सिडी देती हैं। ऐसे ही यूपी सरकार भी खेती के काम को आसान बना देने वाले यंत्रों की खरीद पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।
कृषि यंत्र के शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खेती की मशीनों पर सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 30 नवंबर से शुरू हो गई है। किसान http://upagriculture.com/ पर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों को फीस के तौर पर टोकन मनी भी जमा करनी पड़ेगी। आपको बता दें कि इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भी 407 यंत्रों को बांटने का लक्ष्य दिया गया है।
सब्सिडी की राशि यंत्र की लागत पर निर्भर करती है। सामान्य किसानों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिलती है। इससे किसानों को कृषि यंत्र खरीदने में आसानी होती है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़े: 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा ट्रैक्टर, 80 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि यंत्र, जाने इस योजना के बारे में
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद