नमस्कार किसान भाइयों, हमारे एक किसान भाई द्वारा सवाल किया गया है की उनकी गेहूं की 20 दिन की फसल की पत्तियां पीली हो रही है तो इसे नियंत्रण कैसे करें जैविक तरीके से तो चलिए हम कृषि जागृति के इस पोस्ट में इसके निदान के बारे में बताते हैं। जिन किसान भाइयों की गेहूं की फसल 20 दिन की हो गई है और उसकी पत्तियां पीली हो रही है तो सबसे पहले आप पहली सिंचाई करें खाद उर्वरक डाल कर। और जिन किसान भाइयों की गेहूं की फसल 20 दिन की हो गई है और उनकी गेहूं की फसल की पत्तियां पीली नहीं हो रही है वे किसान भी गेहूं की पहली सिंचाई करें खाद उर्वरक डाल कर।
आपको हम बता दें की गेहूं की पहली सिंचाई 21 दिन पर की जाती हैं। दूसरी सिंचाई 1 मंथ पर और तीसरी सिंचाई भी एक मंथ पर की जाती हैं, तो हम आपको गेहूं की 21 दिन की फसल ले लिए पहली सिंचाई के साथ कौन से जैव उर्वरक डाल कर सिंचाई करें कृपया ये जान ले विस्तार से। गेहूं की 21 दिन की पहली सिंचाई के लिए आप 100 से 150 किलोग्राम 12 माह पुरानी सड़ी हुई गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट के साथ 10 किलोग्राम जी-प्रोम एडवांस, 10 किलोग्राम जी-सी पावर को अच्छी तरह मिला कर प्रति एकड़ गेहूं की फसल में छिड़काव करें।
फिर एक दिन के लिए खुला छोड़ गेहूं की पहली सिंचाई करें। अगर आपको ये जैविक खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहे है तो आप 25 किलोग्राम यूरिया, 15 किलोग्राम डीएपी और 10 किलोग्राम जाइम को अच्छे से मिलाकर प्रति एकड़ खेत में छिड़काव कर गेहूं की पहली सिंचाई करें।
Not: गैलवे कृषम के सभी जैविक उत्पाद की खासियत यह है कि ये ईको फ्रेंडली हैं और मनुष्यों, पशुओं, पक्षियों तथा पर्यावरण के लिए बिल्कुल हानिकारक नहीं हैं।
यह भी पढ़े: गेहूं की फसल को माहू किट और दीमक से कैसे बचाएं, जैविक विधि से?
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद