नमस्कार किसान भाइयों, आज हमारे एक और किसान भाई द्वारा सवाल किया गया की उनकी सेम की फसल की फूल झड़ रहे तो इसको नियंत्रण कैसे करें जैविक विधि से तो आइए जानते है कृषि जागृति के इस पोस्ट में अगर सेम के फूल झड़ रहे है तो इस जैविक निदान के बारे में विस्तार से। आपको बता दें की आप किसी भी फसल की खेती करते हैं तो सबसे पहले आप मिट्टी को उपचारित करें फिर उच्च गुणवत्ता के बीज प्राप्त कर बीज को उपचारित करें, फिर बुवाई करें। ऐसा करने से मिट्टी जनित एवं बीज जनित रोग एवं फफूंद खत्म हो जाते हैं।
जिससे फसल में शुरुआती में कोई रोग लगने की उम्मीद कम हो जाती हैं। लेकिन आज के हमारे किसान भाई ये कार्य करते नहीं और सीधा बिजाई कर देते हैं। जिससे उनको उनकी फसल में कई रोग एवं किट लगने की समस्या से जूझते रहते हैं और निदान के बारे में इधर उधर भटकते रहते हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता की रोग एवं किट लग क्यों रहे है इसका क्या करना हो सकता हैं। इसका मुख्य कारण यही है जो मैने ऊपर बताया हैं। खैर चलो हम अपने एक किसान भाई की सेम की फूल झड़ने के निदान के बारे में बता देते हैं।
अगर किसी किसान भाई की सेम की फूल झड़ रही है तो आप दो कार्य कर सकते हैं। पहला कार्य ये करे जी अप 20 मिली जी-सी लिक्विड 15 लीटर पानी के टैंक में मिलाकर स्प्रे करें। बेहतर परिणाम के लिए एक सप्ताह बाद पुनः स्प्रे करें। दूसरा कार्य आप ये करे एक किलोग्राम ताजी गोबर की खाद प्रति लीटर पानी में डाल कर 10 मिली जी-सी लिक्विड मिलाकर कर सेम के प्रति पौधे में डालें। अगर अपने ये दोनों कार्य समय रहते यानी शुरुआती फैज में कर लेते हैं तो आपकी सेम की फूल झड़ने की समस्या से राहत पा सकते हैं।
यह भी पढ़े: सरसों की फसल की ऊपर की पत्तियां पीली हो रही है तो कैसे करें नियंत्रण, जैविक विधि से?
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद