हरियाणा सरकार ने 75 वर्षो से ज्यादा उम्र वाले वृक्षों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृक्षों की देखभाल व परवरिश करने वालों को पेंशन देगी। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस योजना के तहत 75 साल की आयु पूर्ण कर चुके वृक्षों को 2500 रूपए वार्षिक पेंशन दी जाएगी और वृद्धावस्था सम्मान पेंशन भांति यह पेंशन राशि प्रति वर्ष समानुपात में बढ़ाई जाएगी। यह राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जायेगी। इस प्रकार की योजना लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
सरकार की ओर से यह स्कीम पुराने वृक्षों की रक्षा और संरक्षण के लिए लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की भूमि पर 75 वृष या उससे अधिक की उम्र का पेड़ है तो वो अपने संबंधित जिले के वन विभाग कार्यकाल में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का आंकलन किया जाएगा।
सत्यापन उपरांत सभी शर्ते पूरी पाई जाती है तो लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पेंशन दी जाएगी। अगर कोई हमारे किसान भाई के पास ऐसी कोई पेड़ है जो 75 वर्ष की उम्र की हो गई है और आप उसकी देख भाल करते है तो कृपया आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वन विभाग के कार्यकाल में जा कर आवेदन करें और फिर 2500 रूपए का पेंशन प्राप्त करें।
यह भी पढ़े: मोहनपुरा सिंचाई परियोजना की क्या विशेषता है!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।