हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहां कि हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों में पिराई सत्र शुरू हो रहा है और सरकार ने पिराई सत्र की शुरुआत में ही गन्ने की कीमत 372 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 386 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई हैं। यह राज्य के किसानों के लिए नायाब तोहफा हैं। सहकारिता मंत्री ने कहां कि हरियाणा सरकार ने इस साल गन्ना किसानों के लिए गन्ने की कीमत में 14 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष के लिए भी 14 रुपए की राशि बढ़ाकर गन्ने का भाव 400 रुपए देने का निर्णय लिया हैं। बनवारी लाल ने कहां कि नवंबर माह के पहले पखवाड़े में सभी सहकारी चीनी मिलों में कार्य आरंभ हो जायेगा। इस साल 424 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य रखा गया है। समय पर चीनी मिलों में पिराई सत्र शुरू होने से किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा।
हरियाणा सरकार के इस फैसले से राज्य के गन्ना किसानों को काफी राहत मिलेगी। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और उन्हें अपने खेती के खर्चों को पूरा करने में आसानी होगी। हरियाणा सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए गन्ना किसान संगठनों ने कहा कि यह फैसला किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि भविष्य में भी गन्ने के भाव में समय-समय पर वृद्धि की जाए ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
यह भी पढ़े: भारत-नेपाल सीमा पर 18 बोरी भारतीय खाद बरामद, अपराधियों पर मामला हुआ दर्ज
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद