सरकारी योजनाएं

हरियाणा सरकार ने मंगाए कुसुम योजना के तहत आवेदन, ये किसान जल्द करें आवेदन

Published by
krishijagriti5

हरियाणा सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वाटर पंपपिंग सिस्टम के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इस योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए किसान अंत्योदय सरल पोर्टल पर 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जमीन की फर्द, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व वचन पत्र की जरूरत होगी।

उन्होंने बताया कि आवेदन वहीं किसान कर सकेंगे, जिनके परिवार पहचान पत्र पर सोलर कर सकेंगे, जिनके परिवार पहचान पत्र पर सोलर वाटर पंप का कनेक्शन व बिजली आधारित पंप न हो। प्रवक्ता ने कहां कि लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी चयन के उपरांत पैनल की गई कंपनी का चयन करके अपना हिस्सा जमा करवा सकेंगे। जिसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर एवं विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त होगी।

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फुट से नीचे चला गया है। सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली की व्यवस्था अनिवार्य है। अन्य सिंचाई प्रणाली की व्यवस्था अनिवार्य है, इसलिए अन्य किसानों को भूमिगत पाईप लाईन या सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा। धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में एच. डबल्यू.आर.ए. की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है। वह किसान इस योजना के पात्र नहीं हैं।

यह भी पढ़े: इस राज्य की सरकार छोटे एवं सीमांत किसानों को कृषि यंत्रों पर दे रही है भारी सब्सिडी

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share