कृषि समाचार

खरीफ सीजन में 2 लाख टन प्याज खरीदेगी सरकार

Published by
krishijagriti5

उपभोक्ता कार्य मंत्रालय में सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में पर्याप्त मात्रा में प्याज उपलब्ध कराने के लिए इस खरीफ सीजन के दौरान केंद्र सरकार 2 लाख टन प्याज खरीदेगी। उन्होंने कहां कि इस कदम से प्याज की कीमतें कम होगी। सिंह ने बताया कि प्याज के मौजूदा उत्पादन और वैश्विक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पिछले महीने में प्याज की खुदरा कीमतों में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बफर स्टॉक का लक्ष्य बढ़ाकर 7 लाख टन कर दिया है, जबकि पिछले साल वास्तविक स्टॉक 3 लाख टन का ही था। सरकार को उम्मीद है कि जनवरी तक प्याज की कीमत घटकर 40 रुपए प्रति किलो से कम हो जायेगी, जो अभी औसतन 57.02 रुपए प्रति किलो है। सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले प्याज का भंडारण सरकारी गोदामों में किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सरकार इन प्याजों को खुले बाजार में बेचकर कीमतों को नियंत्रण में रख सकती है।

सरकार द्वारा खरीफ सीजन में प्याज की खरीद एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम किसानों को लाभ पहुंचाने और प्याज की कीमतों को नियंत्रण में रखने में मदद कर सकता है। सरकार द्वारा यह कदम प्याज की कीमतों को नियंत्रण में रखने में मदद कर सकता है। उम्मीद है कि इस कदम से किसानों को भी लाभ होगा।

यह भी पढ़े: पशुओं को मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण मुहिम शुरू

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share