सरकारी योजनाएं

पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए किसानों को सरकार दे रही है 40 लाख की सब्सिडी, जल्द करे आवेदन!

Published by
krishijagriti5

चिकन और अंडे की मांग दिन प्रति दिन लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी मांग को देखते हुए लोग इस बिजनेस से जुड़ने लगे हैं। वहीं बिहार सरकार मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत मुर्गी पालन विकास योजना के तहत पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए बिहार सरकार 40 लाख की सब्सिडी दे रही है। समेकित मुर्गी विकास योजना (वित्त वर्ष 2023-24) के तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म पर अनुदान दे रही है।

एकीकृत मुर्गीपालन विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24) के अंतर्गत ब्रायलर/लेयर कुक्कुट पालन को बढ़ावा देने हेतु अनुदान योजना के अंतर्गत 3000 क्षमता वाले ब्रायलर कुक्कुट फार्म एवं पूर्व विज्ञापित लेयर फार्म (वर्ष 2023-24) की योजना में रिक्ति शेष है। रुपये के मुकाबले 10000 (फीड मिल सहित)/5000 लेयर पोल्ट्री फार्म क्षमता के विज्ञापन हैं। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 50 प्रतिशत तथा सामान्य जाति के लाभार्थियों को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

आप इस पोल्ट्री फार्म योजना 2024 का लाभ लेना चाहते है तो इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए जल्द ही आधिकारिक विज्ञापन को जारी किया जाएगा। ध्यान रहे की विज्ञापन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक केवल 21 दिनो के लिए ही जारी किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन के साथ ये जरूरी देस्तावेज देना होगा। किराया रसीद/एलपीसी गैस कॉपी, लीज एग्रीमेंट, नजरी नक्शा, पासबुक, एफडी, सरकारी संस्थानों से पोल्ट्री प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र है। इन सभी देस्तावेज के साथ ही आप आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े: औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती के लिए अनुदान दे रही है इस राज्य की सरकार

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share