राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहां कि राज्य सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसान सम्मान निधि योजना में राशि की बढ़ोतरी करने के लिए घोषणा की थी। इस पर अमल करते हुए प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने का फैसला लिया गया है। इससे राज्य सरकार पर 1,300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा। चरणबद्ध रूप से इसे बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहां कि संकल्प पत्र में गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया था। इसी क्रम में राज्य सरकार ने गेहूं पर एमएसपी 2,275 रुपए से बढ़ाकर 2,400 रुपए करने का निर्णय लिया है। इससे सरकार पर 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा। चरणबद्ध रूप से इसे बढ़ाकर 2,700 रुपए किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगने वाले शिविरों में अब तक 50 हजार नए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा जा चुका है। अगले 3 महीनों में 1 लाख और किसानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। अगले 3 महीनों के दौरान प्रदेश में 3,500 पीएम किसान सम्मान समृद्धि केंद्र स्थापित किए जायेंगे। साथ ही पीएम कुसुम योजना के तहत 5 हजार सोलर पंप स्थापित किए जायेंगे।
यह भी पढ़े: जोबनेर विश्वविद्यालय में शुरू हुआ तीन दिवसीय किसान मेला!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद