हरियाणा सरकार अब महिला किसान मुफ्त और अन्य किसान मात्र 100 रुपए में अपनी फसलों पर ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करवा सकेंगे। सरकार ने करनाल जिले में 7000 एकड़ सहित राज्य भर में एक लाख एकड़ में स्प्रे कराने का निर्णय लिया है। ताकि किसानों तक नई तकनीक पहुंच सके। रबी सीजन 2023-24 के दौरान हरियाणा के 22 जिलों में नैनो यूरिया तरल पर प्रदर्शन की योजना बनाई है, जिसमें रबी सीजन में एक लाख किसानों के फसलों पर ड्रोन से नैनो यूरिया तरल के छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है।
दरअसल रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों पर सरकार भारी सब्सिडी देती है। किसानों को यूरिया की 45 किलो की बोरी 266 रुपए में मिलती है। एक बोरी पर सरकार की ओर से 1500 रुपए से लेकर दो हजार की सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में किसानों को सस्ता यूरिया मिलता है। वहीं, नैनो यूरिया तरल की एक बोतल 220 रुपए में आती है। इसमें सरकार कोई सब्सिडी नहीं देती। लागत के हिसाब से किसानों को ज्यादा फायदा नहीं है, मगर नैनो यूरिया तरल के इस्तेमाल से किसानों का समय बचता है और रासायनिक उर्वरक का अत्यधिक इस्तेमाल से बचाव होता है।
यह भी पढ़े: अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने पर होगी करवाई साथ में जुर्माना एवं 3 साल की जेल
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद