कृषि जागृति

किसानों के लिए हर महीने फायदे देने वाली इन सब्जियों की खेती कर कमा सकते है लाखों

Published by
krishijagriti5

हमारे किसान भाइयों अगर सालों साल के हर महीने अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो करे हर महीने इस सब्जियों की खेती। वैसे तो सारी फसलों का अपना अगल-अलग समय होता है, लेकिन उसके बावजूद भी हमारे किसान भाई पूरे 12 माह सब्जियों की खेती कर सालाना फायदा उठा सकते हैं, तो आइए जानते हैं की पूरे साल के हर महीने में आप किस तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं।

साल के 12 महीनों में उगाई जाने वाली सब्जियों का विवरण

जनवरी में: राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, चप्पन कद्दू इत्यादि।

फरवरी में: राजमा, शिमला मिर्च, खीरा व ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिंडी, अरबी, एस्पेरेगस, ग्वार इत्यादि।

मार्च में: ग्वार, खीरा व ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिंडी, अरबी इत्यादि।

अप्रैल में: चौलाई, मूली इत्यादि

मई में: फूलगोभी, बैंगन, प्याज, मूली, मिर्च इत्यादि।

जून में: फूलगोभी, खीरा व ककड़ी, लोबिया, करेला, तुरई, लौकी, पेठा, बीन, भिंडी, टमाटर, प्याज, चौलाई, शरीफा इत्यादि।

जुलाई में: खीरा व ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिंडी, टमाटर, चौलाई, मूली इत्यादि।

अगस्त में: गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्स स्प्राउट, चौलाई इत्यादि।

सितंबर में: गाजर, शलजम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, कोहिराबी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली इत्यादि।

अक्टूबर में: गाजर, शलजम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीच, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्याज, ब्रसल्स स्प्राउट, लहसुन इत्यादि।

नवंबर में: चुकन्दर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, मटर, धनिया इत्यादि।

दिसंबर में: टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्याज इत्यादि।

आने वाले अगले पोस्ट में हम इस सभी सब्जियों की जैविक खेती करने के बारे में बताएंगे प्रति एकड़ के हिसाब से। जिससे किसान अपने फसल को रोग एवं किट लगने से बचा सकते हैं और स्वथ्य फल उपजा कर खा सकेंगे और अपने परिवार को भी खिला सकेंगे।

यह भी पढ़े: किसानों द्वारा फसलों पर रासायनिक खाद व कीटनाशक डालने से क्या-क्या नुकसान हो रहा है?

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share