कृषि समाचार

किसानों को रबी फसलों के लिए यहां मंडरा रहा है पानी का बड़ा संकट

Published by
krishijagriti5

महाराष्ट्र के लातूर जिले पर इस वक्त सूखे का खतरा बना हुआ है। इससे सैंकड़ों किसान परेशान हैं। उन्हे डर है कि खेतों में लगाई जा रही रबी की फसलों को कहीं मुरझाना नहीं पड़ जाए। वहीं इस समय में गेहूं, जौ, चना, सरसों की फसलों के लिए किसानों को सिंचाई की आवश्यकता होती है। जानकारी के अनुसार खेतों को सिंचाई के लिए पानी का वितरण करने वाले मुख्य छोटे और बड़े 171 जलाशयों में अब सिर्फ़ 28.52 प्रतिशत ही पानी बचा हुआ है।

पानी को पीने के लिए किया आरक्षित

पानी के संकट को लेकर किसानों का कहना है कि इस साल लातूर जिले में सूखा पड़ने की वजह से यहां के जलाशय में मौजूद पानी को पीने के लिए आरक्षित किया गया है। जिससे अब किसान अपनी रबी फसलों को इन जलाशयों से पानी नहीं दे सकेंगे। रबी फसलों के लिए पानी का संकट किसानों के लिए एक बड़ा संकट है। इससे किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है। इससे किसानों की आय प्रभावित हो सकती है।

सरकार मुआवजा दे हाहाकार में जुटे किसान

किसानों की सरकार से मांग है कि फसल बीमा देने के साथ ही पानी की कमी के कारण रबी फसलों को हो रहे नुकसान के बदले मुआवजा दिया जाए। पानी के संकट से निपटने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। सरकार को नदियों और नहरों में पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए। सरकार को किसानों को सिंचाई के लिए अनुदान देने की भी व्यवस्था करनी चाहिए।

यह भी पढ़े: बनी रहेगी हल्दी की कीमतों में मजबूती, किसान अपनी हल्दी की फसल बेचे या रोके

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share