गरवा में मछली पालन का उत्कृष्टता केंद्र बनेगा। हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में अनेक योजनाएं लागू की है। जिससे किसान की आमदनी बढ़ी है। जिला भिवानी के गांव गरवा में 98.90 करोड़ रुपए की लागत से मछली पालन के साथ-साथ प्रोसेसिंग की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी। यह उत्तर भारत का पहला सेंटर होगा। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहां कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि पौष्टिक होने के चलते बाजरे को सेना के भोजन में शामिल किया जाए।
गरवा में मछली पालन का उत्कृष्टता केंद्र बनेगा। यह केंद्र हरियाणा सरकार द्वारा गरवा में स्थापित किया जा रहा है। इस केंद्र का उद्देश्य मछली पालन के क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षण देना और उन्हें आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना है। जिस प्रकार से बाजरे का भाव हर साल बढ़ रहा है। इससे लग रहा है आने वाले कुछ ही दिनों में बाजरा 5,000 रुपए प्रति क्विंटल तक जाएगा। इससे विशेषत्तौर पर दक्षिण हरियाणा के किसानों को फायदा होगा।
कृषि मंत्री ने आगे कहां कि सरकार द्वारा बाजार सहित मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हिसार जिले के गांव गोकुलपुरा में लगभग 60 एकड़ भूमि में अनुसंधान केंद्र का निर्माण किया जा रहा हैं। बागवानी को बढ़ावा देने के लिए खरकड़ी में 120 एकड़ में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविधालय का रीजनल सेंटर तथा गिगनाऊ में इंडो-इजराइल बागवानी का उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण करवाया गया है। इस केंद्र पर 25 व 26 नवंबर को बागवानी मेला आयोजित होगा। जिसमें छः लाख पौध किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी पर दी जाएगी।
यह भी पढ़े: 1500 किसान समृद्धि केंद्र खोले जाएंगे इस राज्य में एक छत के नीचे खाद-बीज व मिट्टी जांच
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर के व्हाट्सएप ग्रुप से। धन्यवाद