पशुओं में जनन हीनता एक गंभीर एवं संवेदनशील समस्या है। पशुपालकों के लिए यह बड़े आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। जिनमे असंतुलित आहार से जेनेटिक विकार तक शामिल हैं। पशुओं की उचित देखभाल के साथ प्रजनन जेनेटिक्स के द्वारा पशुओं की प्रजनन क्षमता मैं सुधार किया जा सकता हैं।
मादा पशुओं को संतुलित आहार न मिलना, पशुओं को किसी तरह का संक्रमण होना, पशुओं के हार्मोन में असंतुलन, पशुओं को चोट लगना या घाव होना, पशुओं में जेनेटिक्स विकार, बार बार गर्भपात होना, पर्ववरणीय कारक (प्रदूषण, रेडिएशन, उच्च तापमान, आदि), ओषधि का अनुचित उपयोग।
पशुओं को जनन हीनता की समस्या से बचाने के लिए उन्हें पोषक तत्वों से भरपूर आहार देना बहुत जरूरी हैं। उनके आहार में प्रोटीन, विटामिन एवं खनिज तत्वों को शामिल करें। पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए सही समय पर उनका टीकाकरण कराए।
गर्भपात की समस्या से पशुओं को बचाने के लिए गर्भपात मैं मादा पशुओं को दूर या खराब रास्तों से न ले जाएं। पशुओं को बासी संक्रमित चारा न खिलाएं। इसके साथ ही उनके लिए स्वच्छ जल का प्रबंध करें। बार बार गर्भपात होने पर पशु चिकित्सक से परामर्श करें।
आदि पशुओं में कामोतेजना नहीं दिख रही हैं या फिर जिन्हे यौन चक्र नही आ रहा हो तो पशु चिकित्साक से उनकी जांच कराए। हर 6 महीने में 1 बार पशुओं को पेट के कीड़े मारने की दवा दे यानी डिवर्मिंग कराए।
यह भी पढ़े: वर्षा के मौसम में इस तरह रखे पशुओं का खास ध्यान!
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।