राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग की सचिव श्रेया गुहा ने कहां कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की ई केवाईसी के लिए 15 जनवरी, 2024 तक पीएम किसान विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के दौरान योजना के लाभ से वंचित पात्र किसानों को योजना से जोड़ने एवं योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी। गुहा को सहकार भवन में किसान सम्मान निधि योजना की जिलेवार अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने कहां कि विशेष अभियान के दौरान पंजीकृत किसानों के शेष रहे कार्यों यथा भूमि सत्यापन, बैन खाते को आधार से जोड़कर डीबीटी हेतु सक्षम कराना एवं ई केवाईसी भी करवाई जा सकेगी। उन्होंने कहां कि प्रदेश में लगभग 4.50 लाख स्वपंजीकरण कराने वाले किसानों का सत्यापन नहीं हुआ है। जिसमें से 3 लाख 92 हजार 894 पंजीकरण तहसील स्तर पर तथा 56 हजार 868 जिला स्तर पर लंबित है।
सभी संबंधित जिला अधिकारी एक सप्ताह में ई-केवाईसी का अभियान जिले में चलाएं तथा किसानों को जागरूक करें। सहकारिता सचिव ने बताया कि प्रदेश में 66.92 लाख किसानों में से 61.61 लाख किसानों का भूमि स्त्यापन एवं बैंक आधार सीडिंग हो चुका है तथा 49.93 लाख किसानों का ई-केवाईसी एवं 5.30 लाख किसानों का बैंक आधार सीडिंग होना बाकी है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का तुरंत उठाएं लाभ इस तरह
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े रहे या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद