कृषि समाचार

कृषक मित्र सूर्य योजना को दी गई मंजूरी!

Published by
krishijagriti5

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को विस्तार देकर योजना को प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना नाम से लागू करने का फैसला किया है। इस योजना का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा केंद्र शासन की कुसुम बी योजना में जारी दिशा निर्देश के अनुसार किया जाएगा। आपको बता दें कि किसान, किसान समूहों को सोलर कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिए वर्तमान में प्रचलित मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के अंतर्गत सोलर कृषि पंप कनेक्शन भी दिया जा रहा है।

मंत्री परिषद ने केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में कराए जाने वाले कार्यों के लिए लागत राशि 24 हजार 293 करोड़ 24 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की है। केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर, दतिया एवं बेतवा बेसिन के विदिशा, शिवपुरी, रायसेन जिले के सुखा प्रभावित 6,57,364 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई एवं लगभग 44 लाख आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी।

यह योजना किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत फायदेमंद होगी। यह योजना किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भरता कम करने में मदद करेगी और उन्हें जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करने में भी मदद करेगी। यह योजना पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देगी। यह योजना बुंदेलखंड और बेतवा बेसिन के किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़े: अभी तक अकाउंट में नहीं आए 16 वीं किस्त के पैसे तो जल्द करे ये कार्य!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें। धन्यवाद

Share