सरकारी योजनाएं

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित शुरू!

Published by
krishijagriti5

हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पम्प लगवाने के लिए अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। किसान 23 अक्टूबर 2023 से 7 नवंबर 2023 की अवधि के दौरान अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसान 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर 3 एचपी से 10 एचपी सोलर पम्प के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों ने 23 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 के दौरान आवेदन किया था।

उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन किसानों को फिर से लाभार्थी हिस्सा जमा करवाने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिजली आधारित कनैक्शन यूएचबीवीएन/डीएचबीवीएन) के मौजूद आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनैक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा। चयनित लाभार्थी पोर्टल पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे।

जिससे सूचना आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी। उन्होंने कहां कि किसान को अपने खेत के साइज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाइप और पम्प का चयन करना होगा। किसान को अपने खेत में केवल बोर करवाना होगा बाकी पम्प स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जायेगा।

सोलर पम्प योजना की नियम व शर्ते की विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं। इसलिए जिन किसान भाइयों को अपने रबी फसलों की सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए पंप चाहिए तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। और अपने नजदीकी किसान भाइयों को जरूर बताएं या इस पोस्ट को साझा करें उनके पास।

यह भी पढ़े: बारिश के कारण फसल हो गई है बरबाद तो आज ही क्लेम करे बीमा

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर के व्हाट्सएप ग्रुप से। धन्यवाद

Share