कृषि समाचार

अमूल ने दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाई, जाने किसानों के दूध की कीमत!

Published by
krishijagriti5

अमूल डेयरी ने अपने दूध के कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। और अमूल के दूध की बढ़ी हुई कीमतें आज से पूरे देश में लागू हो रही है। वही किसानों की दूध की कीमत अभी 40 रुपए गाय का और 50 रुपए लीटर भैंस का है। अब समय आ गया है किसानों को अपने दूध की कीमत बढाने की ओर जल्द से जल्द किसान भाई अपने दूध की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करें।

गुजरात सहकारी दुगध विपणन महासंघ ने अमूल ताज नाना पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इनमें अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति शामिल हैं। अब किसान अपने खाटी दूध की कीमत गाय की 50 रुपए प्रति लीटर और भैंस की 70 रुपए प्रति लीटर करने का समय हैं। इसलिए पशुपालक बिना हिचके अपने दूध की कीमत बढ़ा सकते हैं।

अमूल के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड 500 मिली लीटर वाला पैकेट 32 रुपए की बजाय 33 रुपए में मिलेगा। अमूल ताजा 500 मिली लीटर वाला पैकेट 26 रुपए से बढ़कर 27 रुपए का हो जायेगा। इसी तरह अमूल शक्ति 500 मिली लीटर वाला पैकेट 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए का हो जायेगा।

ध्यान रहे किसान भाइयों आपके द्वारा जो दूध डेयरी में दी जाती है, वह दूध मसीनों द्वारा जांच परख करके ली जाती है। ताकि दूध में कोई मिलावट यानी पानी मिलाया हुआ ना हो। लेकिन क्या आप जानते है आपसे ली हुई शुद्ध दूध को फिर पैकेट में भर कर बाजार में लोगों को बेची चाहती है। जो की इसमें पानी मिलाया जाता है।

यह भी पढ़े: न्यूनतम समर्थन मूल्य ने उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत का न्यूनतम मुनाफा सुनिश्चित किया!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share