कृषि समाचार

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, अब किसानों के दूध का क्या होगा!

Published by
krishijagriti5

अमूल डेयरी के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है। मदर डेयरी ने दूध के दाम में दो रूपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई दरें आज से लागू हो गई है। लेकिन वही अब को किसान पशुपालन करते है और दूध की बिक्री करते है उनके दूध के दाम का क्या होगा।

सोचिए मत किसान भाइयों अब आप भी अपने दूध के दाम में 10 रुपए प्रति लीटर की दर से वृद्धि कर सकते हैं। मदर डेयरी ने दिल्ली एन सी आर में अपने ताजा पाउच दूध सहित सभी प्रकार की दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का फूल क्रीम दूध 68 रूपये प्रति लीटर टोंड दूध 56 रूपये प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 50 रूपये प्रति लीटर का हो गया है। लेकिन वही गांव देहात में पशुपालकों के शुद्ध दूध की कीमत अभी गाय की 40 रुपए लीटर है और भैंस की 50 रुपए लीटर हैं।

अब पशुपालक भी अपने शुद्ध दूध की कीमत में 10 रुपए की वृद्धि करके गाय की दूध 60 रुपए लीटर और भैंस की दूध 70 रुपए प्रति लीटर बेच सकते हैं। इस तरह भैंस और गाय के दूध की कीमत अब क्रमशः 70 रूपये और 60 रूपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला किसानों का दूध) 55 रूपये प्रति लीटर लिया जाएगा।

वही पशुपालक खुदरा में 60 रुपए गाय का और 70 रुपए भैंस का दूध गांव बेच सकते हैं। मदर डेयरी ने कहा है कि बढ़ती उत्पादन लागत की भरपाई करने के उद्देश्य से उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि कंपनी ने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपनी कीमतों में इजाफा किया था।

यह भी पढ़े: अमूल ने दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाई, जाने किसानों के दूध की कीमत!

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर के WhatsApp Group से जुड़े या कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए हमे WhatsApp करें।

Share