गैलवे कृषम

फसलों के अच्छे विकास के लिए अपनाएं जी-एनपीके जैव उर्वरक, जानिए विशेषता व गुण

Published by
krishijagriti5

जी-एनपीके एक जैव उर्वरक है। इसका उपयोग सभी फसलों के लिए लाभदायक साबित होता हैं। इसका इस्तेमाल बीज उपचार, पौध की जड़ों का उपचार एवं मृदा उपचार में किया जाता हैं। इससे फसलों में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की पूर्ति होती हैं। पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक 3 तत्व मिट्टी के माध्यम से नाइट्रोजन, पोटाश और फास्फोरस हैं। जी-एनपीके जैविक कीटनाशक साल दर साल भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ाकर इसकी पूर्ति करता है।

जी-एनपीके जैव उर्वरक इस्तेमाल करने के फायदे

G-NPK जैविक उर्वरक तरल के उपयोग से प्रति एकड़ 10 से 12 किलोग्राम नाइट्रोजन, 8 से 10 किलोग्राम फास्फोरस एवं 4 से 6 किलोग्राम पोटाश फसलों को उपलब्ध होता हैं। जिससे फसलों की उपज में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होती हैं। इसके इस्तेमाल से प्रति एकड़ खेत में 20 से 25 किलोग्राम यूरिया, 15 से 20 किलोग्राम DAP तथा 5 से 10 किलोग्राम एमओपी की बचत होती हैं।

G-NPK जैव उर्वरक इस्तेमाल करने की विधि

बीज उपचार के लिए: 5 से 10 मिलीलीटर G-NPK जैव उर्वरक को प्रति लीटर पानी में घोलकर प्रति किलो बीज को उस घोल में डाल कर 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर बीज को निकाल कर किसी छायादार स्थान पर सुखा कर बुवाई करें।

पौध के जड़ उपचार के लिए: 250 मिलीलीटर G-NPK जैव उर्वरक को 25 लीटर पानी में मिला कर प्रति एकड़ खेत के लिए पर्याप्त पौध की जड़ों को 30 मिनट तक घोल में डुबाएं। उपचारित पौधों की जल्द ही रोपाई कर दें।

मृदा उपचार के लिए: प्रति एकड़ खेत की मिट्टी उपचार के लिए एक एक लीटर G-NPK जैव उर्वरक की आवश्यकता होती हैं। एक लीटर G-NPK को 100 से 150 किलोग्राम 12 माह पुरानी सड़ी हुई गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट या खेत की मिट्टी में मिलाकर। इस मिश्रण को प्रति एकड़ खेत में छिड़काव करें।

G-NPK इस्तेमाल करते समय रखे इन बातों का ध्यान

  • G-NPK जैव उर्वरक को धूप से बचाकर छांव वाले ठंडे स्थान पर रखें।
  • रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशकों दवाओं को इससे दूर रखें।
  • G-NPK जैव उर्वरक के साथ रासायनिक उर्वरकों का उपयोग न करें।

यह भी पढ़े: धान की जैविक नर्सरी एवं रोपाई कैसे करें? गैलवे कृषम के जैविक उत्पादों के साथ।

जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें एवं कृषि जागृति, स्वास्थ्य सामग्री, सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे कृषि जागृति चलो गांव की ओर के व्हाट्सएप ग्रुप से। धन्यवाद

Share
Published by
krishijagriti5
Tags: G-NPK G-NPK Bio Fertilizer NPK Fertilizer